25 Oct 2024
Getty, AFP, PTI, AP, BCCI, Social Media
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में गुरुवार (24 अक्टूबर) से खेला जा रहा है. सीरीज में कीवी टीम 1-0 से आगे है.
पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में 259 रनों पर सिमट गई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए हैं.
मैच के पहले ही दिन पुणे स्टेडियम में बदहाली को लेकर दर्शकों ने जमकर बवाल किया. क्रिकेट फैन्स ने यह बवाल पीने का पानी नहीं मिलने के कारण किया.
दरअसल, 18 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम के ज्यादातर स्टैंड्स में छत नहीं है. ऐसे में दर्शक खुले में तपते सूरज की धूप झेलते हुए मैच देखने को मजबूर रहते हैं.
पहले दिन मैच का जब पहला सेशन पूरा हुआ तो दर्शक सीधे पीने के पानी के लिए पहुंचे, मगर उन्हें कहीं भी पानी नहीं मिला.
काफी लंबा इंतजार करने के बाद दर्शकों ने जमकर नारेबाजी की. मौके की नजाकत देखते हुए सिक्योरिटी गार्ड ने मौर्चा संभाला.
गार्ड ने तुरंत पानी की बॉटल्स उपलब्ध कराईं और स्थिति को संभाला. MCA सेक्रेटरी ने कहा कि अब से ऐसा नहीं होगा और सभी सुविधाएं रहेंगी.