पुणे टेस्ट में भारत के लिए गुड न्यूज! न्यूजीलैंड का सूरमा टीम से बाहर 

22 OCT 2024

Credit: AP, Getty

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. 

दरअसल, व‍िल‍ियमसन कमर में खिंचाव के बाद से अभी अपना र‍िहैब पूरा नहीं कर सके हैं.

न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को व‍िल‍ियमसन के हटने की घोषणा की. 

बेंगलुरू में पहला मैच आठ विकेट से जीतने के बाद न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा मैच गुरुवार को पुणे में शुरू होगा. 

विलियमसन जो अभी टीम में शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी. 

भारत के खिलाफ 37 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में केन ने 37.86 की औसत से 871 रन बनाए हैं. 

जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन है.