कोहली को लेकर पुणे में भिड़ गए फैन्स, पुलिस ने किया बीच-बचाव, VIDEO

27 OCT 2024

Credit: Getty/BCCI/Social Media

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा दी है.

पुणे टेस्ट मैच में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. कोहली ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए. 

कोहली दोनों ही इनिंग्स में मिचेल सेंटनर का शिकार बने. कोहली को लेकर स्टेडियम में मौजूद फैन्स भी आपस में भिड़ गए. 

इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. बवाल इतना बढ़ जाता है कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ता है.

भारतीय टीम ने 12 साल बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है. इससे पहले उसे दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

देखा जाए तो भारतीय टीम का अपने घर लगातार टेस्ट सीरीज जीत का सिलसिला भी थम गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थी.