बेंगलुरु से सरफराज का गजब कनेक्शन, कभी मूसेवाला की तरह मनाया था यहां जश्न, अब...

19 OCT 2024 

Credit: AP, PTI. BCCI

कभी बेंगलुरु में ही रणजी ट्रॉफी 2022 फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ सरफराज खान ने 134 रनों की पारी खेली थी. 

जून 2022 में इस शतक को बनाने के बाद तब सरफराज भावुक हो गए थे, उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 

सरफराज का तब ये सेल‍िब्रेशन उसी साल गोलीबारी में मारे गए कांग्रेस नेता और सिंगर स‍िद्धू मूसेवाला के सिग्नेचर स्टाइल की याद द‍िलाता था. 

सरफराज ने तब तिहरे अंकों तक पहुंचने के बाद दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के 'थप्पी' सिग्नेचर स्टेप को कॉपी किया था और अपनी जांघ पर थप्पड़ जड़ा था. 

देखें वीडियो 

बाद में सरफराज ने अपने अनूठे सिद्धू मूसेवाला के सिग्नेचर थाई-फाइव स्टेप के पीछे का कारण बताते हुए कहा था कि वह बचपन से ही मूसेवाला को फॉलो करते हुए आए हैं. 

उस मैच के करीब दो साल आज (19 अक्टूबर) को बेंगलुरु में जब अपना शतक पूरा किया तो उनका सेल‍िब्रेशन देखने लायक था, उन्होंने अपने च‍िरपर‍िच‍ित अंदाज में जोशीला जश्न मनाया. 

वहीं सरफराज ने जैसे ही शतक जड़ने के बाद टीम इंड‍िया के ड्रेस‍िंग रूम की ओर बल्ला उठाया, इस दौरान टीम इंड‍िया के मेंबर्स ने जमकर ताल‍ियां बजाईं. 

देखें वीडियो

इस दौरान भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के चेहरे की खुशी देखने लायक थी. 

सरफराज का यह कुल मिलाकर चौथा टेस्ट मैच है. वह डोमेस्ट‍िक क्रिकेट में खूब रन बरसाते रहें हैं, ज‍िसका इनाम उन्हें इस साल तब मिला जब उनका इंग्लैंड सीरीज में डेब्यू हुआ था. 

बेंगलुरु टेस्ट में सरफराज खान ने 150 रनों की पारी 195 गेंदों में खेली. उनकी इस पारी में 18 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.