20 OCT 2024
Credit: Getty/PTI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया.
इस मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में कोई टेस्ट मैच जीता.
मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने खेल के पांचवें दिन (20 अक्टूबर) लंच से पहले हासिल कर लिया.
मुकाबले में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का दर्द छलक पड़ा. रोहित ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि टीम 50 से कम में आउट हो जाएगी.
रोहित शर्मा ने कहा, 'दूसरी पारी में हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. इसलिए हमें पता था कि आगे क्या होने वाला है. जब आप 350 रन से पीछे होते हैं तो आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते.'
रोहित कहते हैं, 'कुछ पार्टनरशिप देखना वाकई रोमांचक था. हम आसानी से सस्ते में आउट हो सकते थे, लेकिन हमने जो प्रयास किया उस पर गर्व है. जब वे दोनों (सरफराज और पंत) बल्लेबाजी कर रहे थे तो हर कोई उत्साहित था.'
रोहित ने बताया, 'ऋषभ ने कुछ गेंदें छोड़ीं और फिर शॉट्स खेले. सरफराज ने भी शानदार परिपक्वता दिखाई. हमें पता था कि शुरुआत में यह मुश्किल होगा, लेकिन हमने सोचा नहीं था कि हम 50 रन से कम में आउट हो जाएंगे.'
बेंगलुरु टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.