बुमराह के ओवर में अंपायर ने लिया ऐसा फैसला... आगबबूला हुए रोहित-विराट

19 OCT 2024

Credit: Getty/BCCI/PTI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है.

मुकाबले में भारत की दूसरी पारी 462 रनों पर सिमटी. यानी न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का टारगेट मिला.

टारगेट का पीछा करने जब न्यूजीलैंड की टीम उतरी, तो जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की.

हालांकि चार गेंद बाद ही मैदानी अंपायरों ने खराब रोशनी का हवाला देकर गेम को रोक दिया.

इस फैसले से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नाराज दिखे. दोनों ने अंपायरों से बहस भी की.

पूरी भारतीय टीम कुछ देर तक अपनी जगह पर खड़ी रही. अंपायर भी दोनों छोर पर लाइट मीटर से रोशनी चेक करते दिखे. 

रोहित स्पिनर्स से भी ओवर कराने को तैयार थे, हालांकि रोशनी पर्याप्त नहीं थी. वैसे कुछ देर बाद बारिश आ गई और स्टम्प की घोषणा कर दी गई. 

चौथे दिन (19 अक्टूबर) स्टम्प के समय न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 0 रन बनाए. टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे खाता खोले बगैर नाबाद हैं.