बूम बूम बुमराह ने फेंकी मैजिक गेंद, समझ नहीं पाए कीवी कप्तान, VIDEO

20 OCT 2024

Credit: Getty/JIO/BCCI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया.

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का टारगेट दिया.

दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहली सफलता पांचवीं गेंद पर ही मिल गई, जब जसप्रीत बुमराह ने कीवी कप्तान टॉम लैथम को चलता कर दिया.

लैथम स्विंग होती गेंद को पढ़ नहीं पाए और गेंद जाकर उनके घुटने के पास लगी. अंपायर माइकल गॉफ ने उंगली खड़ी कर दी.

लैथम ने रिव्यू जरूर लिया, लेकिन वो बेकार चला गया. कीवी कप्तान लैथम अपना खाता भी नहीं खोल सके.

बुमराह ने इसके बाद दूसरे ओपनर डेवोन कॉन्वे (17 रन) को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

बेंगलुरु टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

बेंगलुरु टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के