भारत-इंग्लैंड सीरीज ड्रॉ पर छूटा, लेकिन किसके पास रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?

5 Aug 2025

Credit: BCCI

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच में 6 रनों से यादगार जीत हासिल की. 

Credit: Getty Images

इस जीत के साथ ही शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा लिया.

Credit: Getty Images

इस बार भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली गई. पहले ये पटौदी ट्रॉफी के लिए खेली जाती थी.

Credit: Getty Images

इसका नाम भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा गया है.

Credit: BCCI

हालांकि सीरीज के बराबरी पर छूटने के चलते दोनों में से कोई भी टीम इस ट्रॉफी को जीत नहीं सकी. इस ट्रॉफी को शेयर किया गया.

Credit: Getty Images

एशेज या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अगर स्कोर बराबर होता है, तो पिछली सीरीज जीतने वाली टीम को ट्रॉफी दे दी जाती है.

Credit: Getty Images

भारत ने 2024 में इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था, लेकिन फिर भी भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई.

Credit: Getty Images

चूंकि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का ये पहला संस्करण था, इसलिए 2024 की जीत को इसमें काउंट नहीं किया गया. इसलिए दोनों टीमों ने ट्रॉफी साझा की, यानी कोई विजेता घोषित नहीं हुआ. 

Credit: Getty Images

हालांकि ये ट्रॉफी फिलहाल इंग्लैंड में ही रहेगी. जब आखिरी बार इंग्लैंड में दोनों देशों के बीच हुई टेस्ट सीरीज का नतीजा निकला था, तो मेजबान टीम चैम्पियन बनी थी. साल 2018 की टेस्ट सीरीज में इंग्लैड ने अपने घर पर भारत के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की थी.

Credit: Getty Images