कौन है टीम इंडिया से जुड़ी मिस्ट्री गर्ल? नाम और काम दोनों का हुआ खुलासा

14 JULY 2025

Photo: Screengrab/JioHotstar

भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था.

Credit: PTI

वहीं एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने 336 रनों से शानदार जीत हासिल की थी.

Credit: Getty Images

एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर भी वायरल हुई, जो भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में मौजूद थी.

Credit: BCCI

उस मिस्ट्री गर्ल ने भारतीय टीम की जर्सी पहन रखी थी. साथ ही वो जसप्रीत बुमराह से बात करती दिखी.

Photo: Screengrab/JioHotstar

वो मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं... यास्मीन बडियानी हैं. यास्मीन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ऑपरेशन्स टीम का पार्ट हैं.

Photo: X

उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की सहायता के लिए नियुक्त किया गया है. वह रिहैब और खेल से जुड़ी चोटों की विशेषज्ञ हैं.

Photo: X

यास्मीन बडियानी इस सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) और ईसीबी के बीच संवाद सुनिश्चित करने का भी काम कर रही हैं.

Photo: Getty Images

यास्मीन सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि अन्य खेलों में भी सक्रिय रही हैं. LinkedIn प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने फिजियोथेरेपी में डिग्री ली रखी है.

Photo: X

साल 2010 से 2013 तक यास्मीन ने फुटबॉल क्लब लीसेस्टर सिटी में बतौर स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट काम किया. वो हेल्थ और स्पोर्ट्स ब्रांड्स- Phizz Ltd और ORS Sport में हेड ऑफ स्पोर्ट का पद संभाल चुकी हैं.

Photo: Getty Images