भारत-इंग्लैंड सीरीज में व्यूअरश‍िप के टूट गए सारे पुराने रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा 

12 AUG 2025

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को ज‍ियोहॉटस्टार पर डिजिटल देखने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.

Photo: PTI

इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 170 मिलियन (17 करोड़) से ज्यादा लोगों ने देखा, जो किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी गई टेस्ट सीरीज बन गई. 

Video: X/@BCCI

ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन 1.3 करोड़ लोग एक साथ मैच देख रहे थे. पूरी सीरीज में कुल 65 अरब मिनट का वॉच टाइम हुआ. 

Video: X/@BCCI

यह सीरीज भारत के लिए ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनशिप 2025-27 के नए सफर की शुरुआत भी थी और इसमें भारतीय क्रिकेट की नई कप्तानी का दौर देखने को मिला.

Video: X/@BCCI

जियोस्टार के हेड ऑफ कंटेंट ( स्पोर्ट्स) सिद्धार्थ शर्मा ने कहा-इंग्लैंड दौरे पर भारत की सीरीज को मिला शानदार रिस्पॉन्स दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट हर मैच के हर सेशन में रोमांचक कहानियां बना सकता है. 

Video: X/@BCCI

170 मिलियन से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचना और नए व्यूअरशिप रिकॉर्ड बनाना सिर्फ रोमांचक क्रिकेट का ही नहीं, बल्कि हमारे बेहतरीन कहानी कहने और देखने का अनुभव देने के वादे का भी सबूत है.

Video: X/@BCCI

दोनों देशों के बीच सीरीज 2-2 पर खत्म हुई. चौथे टेस्ट में भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में शानदार ड्रॉ किया और पांचवें टेस्ट में ओवल में बेहतरीन जीत दर्ज की.

Video: X/@BCCI