पंत कब तक होंगे फ‍िट? फ्रैक्चर के बाद कैसा है हाल... खुद ही बताया 

29 JUL 2025 

ऋषभ पंत का मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान दाएं पैर का अंगूठा चोटिल हो गया था. 

Credit: AP

बाद में स्कैन हुआ, जहां पुष्ट‍ि हुई कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है. 

Credit: AP

इस अंगूठे के फ्रैक्चर के बाद भी वो मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने उतरे और 54 रन बनाए. 

Credit: AP

हालांकि अब वो लंदन के ओवल में 31 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. 

Credit: AP

ऐसे में उनकी जगह नारायण जगदीशन या ध्रुव जुरेल को उनकी जगह मौका मिल सकता है.

Credit: AP

अब पंत ने फ्रैक्चर के बाद अपनी वर्तमान मेड‍िकल कंडीशन को लेकर एक पोस्ट शेयर किया. 

Credit: instagram/Rishabh Pant

पंत ने इस पोस्ट में लिखा- आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए दिल से शुक्रिया, यह मेरे लिए ताकत का बड़ा स्रोत रहा है. 

Credit: instagram/Rishabh Pant

जैसे ही मेरा फ्रैक्चर ठीक होगा, मैं रिहैब शुरू करूंगा और धीरे-धीरे इस प्रोसेस में ढल रहा हूं.

Credit: instagram/Rishabh Pant

धैर्य बनाया हुआ है. रूटीन को फॉलो कर रहा हूं और अपनी तरफ से 100% दे रहा हूं. 

Credit: instagram/Rishabh Pant

देश के लिए खेलना हमेशा मेरे जीवन का सबसे गर्व का पल रहा है, बेसब्री से इंतजार है उस दिन का जब दोबारा वो कर सकूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. 

Credit: AP

वैसे मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात की जानकारी दी थी कि वो करीब 6 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. 

Credit: PTI