22 JUL 2025
रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि भारत को चौथे टेस्ट में नंबर 3 पर वॉशिंगटन सुंदर को मौका देना चाहिए.
Credit: PTI
अश्विन ने यह भी कहा कि इस टेस्ट में कुलदीप यादव को भी मौका मिलना चाहिए.
Credit: PTI
अश्विन ने कहा अगर गंभीर और गिल को सुंदर पर कॉन्फिडेंस है तो उनको करुण की जगह मौका देना चाहिए.
Credit: PTI
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- कई लोग कह रहे हैं कि कुलदीप यादव को खेलना चाहिए...
Credit: PTI
...अगर आपको वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी पर भरोसा है, तो उसे नंबर 3 पर भेज दो और कुलदीप को टीम में रखो.
Credit: PTI
यह आप तय करें कि करुण नायर की जगह साई सुदर्शन या वॉशिंगटन सुंदर में से किसे लाना है.
Credit: PTI
अगर नीतीश कुमार नहीं हैं, तो क्या शार्दुल ठाकुर को लाना सही होगा? या फिर एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज खिलाना बेहतर होगा?
Credit: PTI
अश्विन ने आगे कहा- मैं तो कहूंगा कि वॉशिंगटन सुंदर को खिलाओ, जडेजा भी टीम में रहेगा.
Credit: PTI
और शार्दुल की जगह साई सुदर्शन या ध्रुव जुरेल जैसे किसी खास बल्लेबाज को खिलाओ, एक गेंदबाज कम करो, लेकिन अपने स्पिनर पर भरोसा दिखाओ.
Credit: PTI
नीतीश रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हैं. अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर हैं. वहीं आकाश दीप के खेलने पर सस्पेंस है.
Credit: PTI
अगर आकाश को मैनचेस्टर मे मौका नहीं मिलता है, तो फिर उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कम्बोज को मौका मिल सकता है.
Credit: PTI