3 JUL 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन (बर्मिंघम) में जारी है.
Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media
इस टेस्ट मे लिए कुलदीप यादव को नजरअंदाज किया गया और वॉशिंगटन सुंदर को चुना गया.
Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media
इसी बात पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी डोडा गणेश ने गौतम गंभीर का नाम लिए बिना तंज कसा है.
Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media
दरअसल, हेड कोच गंभीर का बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में संतुलन बनाने के लिए प्लेइंग इलेवन में अधिक ऑलराउंडर रखने का जुनून किसी से छिपा नहीं है.
Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media
बुधवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत ने तीन बदलाव किए, जिसमें एक बार फिर यह देखने को मिला.
Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media
इन्हीं खेल विशेषज्ञों में से एक डोडा गणेश ने सेलेक्शन क्राइटीरिया को पूरा करने के लिए कुलदीप को वैकल्पिक मार्ग सुझाया और नाम लिए बिना गंभीर का मजाक उड़ाया.
Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media
डोडा गणेश ने एक्स पर लिखा- कुलदीप को रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए शीर्ष 3 में बल्लेबाजी करनी चाहिए और कुछ रन बनाने चाहिए, ताकि टेस्ट में भारत के लिए खेलने के लिए चुना जा सके.
Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media
उन्होंने आगे लिखा- मुझे कोई और तरीका नहीं दिखता, जिससे वह इस सेटअप में अपनी जगह बना सके, जहां किसी का सेकेंडरी स्किल टीम सेलेक्शन को निर्धारित करता हो.
Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media
पोस्ट
Credit: Social media
एजबेस्टन के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media