भारत संग मैच से पहले अंग्रेज ख‍िलाड़‍ियों की आपस में 'जंग', एक-दूसरे को पीटा! VIDEO 

27 June 2024

Credit: ICC, AP, Getty

टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 27 जून को सुबह 6 बजे अफगान‍िस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्र‍िन‍िदाद में खेला गया. 

ज‍िसे अफ्रीकी टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया, इस तरह वो बारबाडोस में 29 जून को होने वाले फाइनल में पहुंच गई. 

वहीं दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच आज (27 जून) रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) गुयाना के प्रोव‍िडेंस स्टेडियम में है. 

इसी बीच इंग्लैंड की टीम का एक अतरंगी वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो अजीबोगरीब तरीके से एक-दूसरे को पीटते हुए दिखे. 

ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) ने इस वीडियो को शेयर किया, जहां प्रैक्ट‍िस के दौरान ख‍िलाड़ी पाइप से 'नूडल वार' (noodle war) करते द‍िखे. 

इस वीडियो पर यूजर्स ने इंग्लैंड की टीम का मजाक उड़ाया. एक यूजर ने ल‍िखा- भाई, ऐसे ही सॉल्ट या बटलर को इंजर्ड कर दो. 

वहीं एक और यूजर ने तो और मजेदार कमेंट करते हुए ल‍िखा- हम लोग करेंगे तो एक दो इंजर्ड हो ही जाएंगे. 

ध्यान रहे इंग्लैंड ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से सेमीफाइनल में श‍िकस्त दी थी. ऐसे में भारतीय टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी.