16 JUL 2025
Credit: Social Media, Getty
भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच ज्यॉफ्री बॉयकॉट ने जैक क्रॉली के लगातार विफल प्रदर्शन पर सवाल उठाया है.
Credit: Social Media, Getty:
क्रॉली ने मौजूदा सीरीज में 6 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं. 57 टेस्ट मैचों में उनका औसत महज़ 30.89 है.
Credit: Social Media, Getty:
बॉयकॉट का कहना है कि क्रॉली ने अपने करियर से कुछ नहीं सीखा है और वह बार-बार एक जैसी गलतियां दोहरा रहे हैं.
Credit: Social Media, Getty:
उन्होंने कहा कि अब इंग्लैंड को क्रॉली को बाहर करने का समय आ गया है.
Credit: Social Media, Getty:
बॉयकॉट ने चेताया कि ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज क्रॉली को गेंदबाजी करने के लिए बेहद उत्साहित होंगे.
Credit: Social Media, Getty:
बता दें कि क्रॉली और शुभमन गिल के बीच लॉर्ड्स में तीखी बहस देखने को मिली थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
Credit: Social Media, Getty