20 विकेट जरूरी, एक्स्ट्रा गेंदबाज खेले... शुभमन गिल को इस क्रिकेटर की सलाह

17 July 2025

Credit: Getty Images

शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था. 

Credit: Getty Images

इस हार के चलते भारतीय टीम अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब 1-2 से पिछड़ चुकी है.

Credit: Getty Images

अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है.

Credit: Getty Images

मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम को खास सलाह दी है.

Credit: Getty Images

रहाणे का मानना है कि भारतीय टीम को अब एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरना चाहिए.

Credit: Getty Images

रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, '20 विकेट निकालकर ही भारत टेस्ट मैच या सीरीज जीत सकता है. अभी हमारी बल्लेबाजी अच्छी चल रही है, ऐसे में एक और गेंदबाज को खिलाने की जरूरत है.'

Credit: Getty Images

भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तीन तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और दो स्पिन ऑलराउंडर (रवींद्र जडेजा एवं वॉशिंगटन सुंदर) के साथ उतरी थी.

Credit: Getty Images

इसके अलावा नीतीश रेड्डी भी प्लेइंग-11 में थे, जिन्होंने चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका को अच्छी तरह से निभाया.

Credit: Getty Images

रहाणे मानते हैं कि लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका गंवाया, जो बाद में भारी पड़ा.

Credit: Getty Images

रहाणे ने यह भी कहा कि दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक समय 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन था, लेकिन तभी करुण नायर का LBW आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया.

Credit: Getty Images