5 AUG 2025
ओवल टेस्ट में भारतीय टीम ने रोमांचक अंदाज में 6 रनों से जीत दर्ज कर इंग्लैंड संग सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की.
Photo: BCCI
इस मैच के अंतिम दिन (4 अगस्त) खेल बेहद रोमांचक रहा, खासकर अंतिम ओवरों में...
Photo: BCCI
84वें ओवर में गस एटकिंसन ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर छक्का मार दिया.
Photo: BCCI
मैच में ये वो मोमेंट था, जब आकाश दीप के हाथों से छिटककर गेंद बाउंड्री पार चली गई थी.
Photo: BCCI
दरअसल, आखिरी गेंद पर सिराज चाहते थे कि एटकिंसन स्ट्राइक पर रहें, ताकि अगले ओवर में प्रसिद्ध चोटिल क्रिस वोक्स को गेंदबाजी करें.
Photo: BCCI
पर अंग्रेज बैटर्स ने आखिरी गेंद पर बाई के रूप में एक रन ले लिया. इस पर सिराज थोड़ा सा नाराज हो गए थे.
Photo: BCCI
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज ने बताया कि टीम की योजना वाइड यॉर्कर फेंकने की थी.
Photo: BCCI
गिल ने कहा- सिराज ने मुझे कहा था कि ध्रुव जुरेल से कहूं कि वो रनआउट के लिए दस्ताने उतार दे.
Photo: BCCI
गिल ने आगे बताया-जब तक मैं ध्रुव को बताता, तब तक सिराज गेंद की तरफ भागने लगा और ध्रुव को दस्ताना उतारने का समय नहीं मिला.
Photo: BCCI
VIDEO: देखें सिराज ने क्या कहा
Photo: BCCI
VIDEO: देखें गिल ने क्या कहा
Photo: BCCI