31 July 2025
Credit: Getty Images
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार (31 जुलाई) से लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ.
Credit: Getty Images
इस मुकाबले में इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यानी भारत ने पहले बैटिंग की है.
Credit: Getty Images
इस मुकाबले में टॉस के समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल से बड़ी चूक हुई. शुभमन गिल ने कहा कि उनकी टीम की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए.
Credit: Getty Images
लेकिन बाद में पता चला कि टीम में एक और बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज आकाश दीप भी प्लेइंग-11 का हिस्सा बने हैं.
Credit: Getty Images
शुभमन गिल ने टॉस के समय कहा, 'हमने तीन बदलाव किए हैं. पंत, शार्दुल और बुमराह की जगह जुरेल, करुण और प्रसिद्ध को शामिल किया गया है.'
Credit: Getty Images
यानी भारतीय कप्तान शुभमन गिल आकाश दीप का नाम लेना भूल गए. आकाश को अंशुल कम्बोज की जगह मौका मिला है.
Credit: Getty Images
उधर इंग्लैंड की टीम ने भी अपनी प्लेइंग-11 में 4 बदलाव किए. बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स इस मैच का हिस्सा नहीं हैं.
Credit: Getty Images
जैकब बेथेल, गस एटकिंसन, जोश टंग और जेमी ओवर्टन को ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से मौका मिला है.
Credit: Getty Images
भारत की प्लेइंग-11: वाई जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.
Credit: Getty Images
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन और जोश टंग.
Credit: Getty Images