कप्तान शुभमन गिल ने मानी सिराज की बात, फिर हुआ ये... VIDEO

1 Aug 2025

Credit: Getty Images

भारत और इंग्लैंड की टीमें लंदन के ओवल क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने हैं. यहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है.

Credit:Getty Images

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए. फिर इंग्लैंड की टीम ने भी दूसरे दिन लंच के बाद गुच्छों में विकेट गंवाए.

Credit:Getty Images

देखा जाए तो दूसरे दिन के खेल के दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने छह विकेट गंवाए. इन छह में से तीन विकेट प्रसिद्ध कृष्णा और तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने निकाले.

Credit:Getty Images

मोहम्मद सिराज ने इस दौरान इंग्लिश कप्तान ओली पोप को lbw आउट किया, जो उनके लिए काफी खास विकेट रहा. पोप को मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था.

Credit:Getty Images

अंपायर को लगा कि गेंद स्टम्प को मिस करेगी, लेकिन मोहम्मद सिराज को पूरा विश्वास था कि गेंद विकेट को हिट करेगी.

Credit: Associated Press

ध्रुव जुरेल भी डीआरएस लेने के खिलाफ थे. लेकिन सिराज ने कप्तान शुभमन गिल को डीआरएस लेने के लिए राजी कर लिया.

Credit: Getty Images

गिल का यह फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ. रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टम्प को पूरी तरह हिट करेगी. यानी मैदानी अंपायर का फैसला पलट गया.

Credit: Getty Images

देखें वीडियो

Credit: X/@SonySportsNetwk

इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप का विकेट भारत के लिए बेहद अहम था, जो क्रीज पर सेट हो चुके थे. पोप ने 22 रन बनाए.

Credit: Getty Images