'लकी हूं कि ये बॉल...', DSP सिराज की यॉर्कर पर अंपायर फ‍िदा, पोस्ट VIRAL 

12 AUG 2025

मोहम्मद सिराज ने ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के आख‍िरी मैच में छह रन से जीत दिलाई. 

Photo: AP

उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और सीरीज के सबसे ज्यादा 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. 

Photo: AP

इस जीत से भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की और सिराज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. 

Photo: AP

ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे, जबकि इंग्लैंड को 35 रन की जरूरत थी. 

Photo: AP

मैच के आख‍िर में गस एटकिंसन को यॉर्कर पर बोल्ड कर स‍िराज ने  भारत को रोमांचक जीत दिलाई, तब इंग्लैंड सिर्फ 7 रन दूर था. 

Photo: AP

सिराज के इस विकेट पर अब आईसीसी एलीट पैनल अंपायर कुमार धर्मसेना का भी र‍िएक्शन आया है. 

Photo: instagram/@kumardharmasenaofficial

उन्होंने ओवल टेस्ट में अंपायरिंग की. धर्मसेना ने ने इंस्टाग्राम पर सिराज की मैच जिताने वाली गेंद की फोटो शेयर की और लिखा- लकी हूं कि इस गेंद को सबसे बेहतरीन जगह से देखने का मौका मिला. 

Photo: instagram/@kumardharmasenaofficial