टीम इंडिया की जीत के बाद सिराज के छलके आंसू, कोहली को कहा थैंक्स

4 Aug 2025

Credit: Gtty Images

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच में 6 रनों से जीत हासिल की.

Credit: Getty Images

भारतीय टीम की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही. सिराज ने पहली पारी में चार विकेट लिए.

Credit: Getty Images

फिर उन्होंने दूसरी पारी में भी यादगार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और भारत को जीत दिलाई.

Credit: Getty Images

भारतीय टीम की जीत के बाद मोहम्मद सिराज काफी इमोशनल नजर आए. उनकी आंखें नम हो गईं.

Credit: Getty Images

देखें वीडियो

Credit: X/@StarSportsIndia

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार अंदाज में भारतीय टीम को इस जीत की बधाई दी.

Credit: Getty Images

कोहली ने X पर लिखा, 'टीम इंडिया की शानदार जीत. सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमें यह यादगार जीत दिलाई. सिराज का विशेष उल्लेख करना चाहूंगा, जिन्होंने टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. उनके लिए बहुत खुश हूं.'

Credit: Getty Images

कोहली के इस पोस्ट पर सिराज ने भी रिएक्शन दिया. सिराज ने लिखा, 'भैया मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद.'

Credit: BCCI

मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सिराज ने 9 इनिंग्स में 32.43 के एवरेज से 23 विकेट चटकाए. 

Credit: Getty Images