ऋषभ पंत ने ओवल टेस्ट के बाद किया ऐसा मैसेज, माफी को मजबूर हुआ अंग्रेज ख‍िलाड़ी!  

7 AUG 2025 

ओवल टेस्ट को भारत ने 6 रनों से जीता, इस तरह भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. 

Photo: PTI

ओवल टेस्ट में फील्ड‍िंग के दौरान क्रिस वोक्स अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे. इसके बावजूद वो बल्लेबाजी करने आए थे.  

Photo: PTI

VIDEO

VIDEO: ECB 

वहीं ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में अपने पैर का अंगूठा चोटिल कर बैठे थे, हालांकि इंजरी के बावजूद मैदान पर खेलने उतरे थे और 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. 

Photo: PTI

दरअसल, पंत के अंगूठे में मैनचेस्टर टेस्ट के पहले द‍िन तब चोट लगी थी, जब वो क्रिस वोक्स की गेंद पर र‍िवर्स स्वीप करने की कोश‍िश कर रहे थे. 

Photo: PTI

VIDEO

VIDEO: ECB 

हालांकि जब टीम को जब पंत की जरूरत हुई तो वह पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए थे. 

Photo: PTI

दूसरी पारी में उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर छूटा था. 

Photo: PTI

ओवल टेस्ट के खत्म होने के बाद वोक्स ने खुलासा किया है कि मैच के बाद पंत ने उन्हें एक भावुक वॉइस नोट भेजा था. 

Photo: PTI

इसमें उन्होंने पूछा था कि क्या उनका कंधा ठीक है? ध्यान रहे कि मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान वोक्स की गेंद पंत के पैर के अंगूठे पर जोर से लगी थी. 

Photo: PTI

क्रिस वोक्स ने बताया- मैंने देखा कि पंत ने इंस्टाग्राम पर मेरी एक फोटो पोस्ट की थी और सैल्यूट वाला इमोजी लगाया था. 

Photo: PTI

मैंने उसे जवाब में थैंक्स कहा और लिखा, तुम्हारे स्नेह के लिए शुक्रिया, उम्मीद है तुम्हारा पैर अब ठीक होगा. 

Photo: PTI

इसके बाद उसने (पंत ने) मुझे एक वॉइस नोट भेजा, जिसमें कहा कि उम्मीद है तुम ठीक हो, रिकवरी अच्छी हो और फिर किसी दिन मैदान पर मुलाकात हो. 

Photo: PTI

वोक्स ने कहा कि मैंने भी पंत से बाद में माफी मांगी  और कहा कि उनकी वजह से पैर टूट गया. 

Photo: PTI