24 July 2025
Credit: Getty Images
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहली पारी में 54 रन बनाए.
Credit: Getty Images
पंत को इस टेस्ट मैच के पहले दिन चोट लग गई थी, तब वो 37 रन पर खेल रहे थे. इंजरी के चलते पंत को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था.
Credit: Getty Images
हालांकि ऋषभ पंत दूसरे दिन दोबारा बैटिंग करने मैदान पर उतरे और दर्द से जूझने के बावजूद साहसिक पारी खेली.
Credit: Getty Images
ऋषभ पंत को लेकर अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दिल छूने वाला पोस्ट शेयर किया है.
Credit: Getty Images
क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन ने X पर लिखा, 'जब इंसान दर्द में भी खेले और उससे ऊपर उठकर आगे बढ़े, तो ये असली हौसला कहलाता है.'
Credit: Getty Images
सचिन ने आगे लिखा, 'ऋषभ पंत ने जबरदस्त जज्बा दिखाया. चोट लगने के बाद भी वह मैदान पर लौटे और ऐसी यादगार पारी खेली. उनका अर्धशतक इस बात को दर्शाता है कि देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कितना धैर्य और दृढ़ संकल्प चाहिए. एक साहसिक प्रयास जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. शाबाश ऋषभ.'
Credit: Getty Images
ऋषभ पंत तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की बॉल पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में चोटिल हो गए थे. गेंद उनके दाहिने पैर के अंगूठे पर जा लगी थी.
Credit: Getty Images
ऋषभ पंत अब मैनचेस्टर टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं. पंत के करीब 2 महीने के लिए क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की संभावना है.
Credit: Getty Images