28 July 2025
Credit: Screengrab/@JioHotstar
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर छूटा.
Credit: Getty Images
इस मुकाबले में भारतीय टीम एक समय 311 रनों से पीछे थी और दूसरी पारी में 0 पर ही उसके दो विकेट गिर गए थे.
Credit: Getty Images
इसके बाद शुभमन गिल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की यादगार बल्लेबाजी ने अंग्रेजों के हौसले पस्त कर दिए.
Credit: Getty Images
शुभमन गिल (103), रवींद्र जडेजा (107*) और वॉशिंगटन सुंदर (101*) शतक जड़ने में सफल रहे. वहीं केएल राहुल (90) शतक से चूक गए.
Credit: Getty Images
जब रवींद्र जडेजा ने हैरी ब्रूक की गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया तो भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशी का मौहल था.
Credit: Getty Images
कप्तान शुभमन गिल चाहते थे कि जडेजा तलवारबाजी वाले स्टाइल में जश्न मनाएं, जो जडेजा अर्धशतक या शतक बनाने के बाद अक्सर करते हैं. शुभमन ने जडेजा को इसके लिए इशारा भी किया.
Credit: Screengrab/@JioHotstar
हालांकि शुभमन के इशारे को जडेजा ने एक तरह से इ्ग्नोर कर दिया. जडेजा ने इस बार अलग अंदाज में जश्न मनाया.
Credit: Getty Images
जडेजा ने इस बार 'पुष्पा स्टाइल' में बैट को अपने सिर तक उठाया और फिर उसे स्लाइड किया.
Credit: Getty Images
देखें वीडियो
Credit: X/@StarSportsIndia