कुलदीप को लेकर बॉलिंग कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो वर्ल्ड क्लास बॉलर, लेकिन...

26 July 2025

Credit: Getty Images

कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का पार्ट हैं.

Credit: Getty Images

हालांकि कुलदीप को अब तक इंग्लैंड दौरे पर मौका नहीं मिला है. मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भी कुलदीप बेंच पर ही बैठे हैं.

Credit: Getty Images

मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं, जिसके चलते कुलदीप को बाहर रखने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Credit: Getty Images

भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए बल्लेबाजी में गहराई पर जोर दिया, जो अब भारी पड़ता दिख रहा है.

Credit: Getty Images

अब टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने कुलदीप यादव को ना खिलाने की वजह बताई है.

Credit: Getty Images

मोर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम बैटिंग लाइनअप को मजबूत रखने की कोशिश कर रहे हैं. कुलदीप वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं और फॉर्म में हैं. लेकिन जब हम बल्लेबाजी में गहराई चाहते हैं, तो संतुलन बिगड़ जाता है.'

Credit: Getty Images

मोर्ने मोर्केल ने स्वीकार किया कि पिच सूखी है और गेंद स्पिन हो रही थी, जिसके चलते कुलदीप को मदद मिल सकती थी.

Credit: Getty Images

मैनचेस्टर टेस्ट में आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी के बाहर होने के चलते भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में दो स्लॉट खाली हुए.

Credit: Getty Images

फिर भी कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली. अनुभवहीन अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर को इस मैच में खिलाया गया.

Credit: Getty Images