6,6,6... यशस्वी ने एंडरसन को जमकर धोया, सिद्धू-मयंक भी पीछे छूटे

18 FEB 2024

Credit: Getty/BCCI/JIO

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले के चौथे दिन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.

यशस्वी अब टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

यशस्वी ने नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ दिया है. सिद्धू और मयंक ने एक टेस्ट पारी में 8-8 छक्के लगाए थे.

अपनी शानदार पारी के दौरान यशस्वी ने जेम्स एंडरसन के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए. 

इसके साथ ही यशस्वी ऐसे पहले भारतीय बन गए जिन्होंने एक टेस्ट पारी में कम से कम 10 सिक्स लगाए हैं.

यशस्वी किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 की सीरीज में 19 छक्के लगाए थे.

यशस्वी ने 236 गेंदों पर नाबाद 214 रनों की पारी खेली. यशस्वी ने अपनी पारी में 14 चौके और 12 छक्के लगाए.