सिराज ने विकेट लेने के बाद इस फुटबॉलर को दिया ट्रिब्यूट, सेलिब्रेशन VIRAL

11 JULY 2025

Credit: Getty Images

भारतीय टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 51 रन बनाए.

Credit: Getty Images

स्मिथ ने इस दौरान ब्रायडन कार्स के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की. 

Credit: Getty Images

इस साझेदारी के चलते इंग्लिश टीम पहली पारी में 387 रनों के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.

Credit: Getty Images

जेमी स्मिथ को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया.

Credit: Getty Images

सिराज ने विकेट लेने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाया. सिराज ने अपनी उंगलियों से 20 का संकेत किया और आसमान की तरफ देखा.

Credit: Getty Images

देखें वीडियो

Credit: X/@StarSportsIndia

इस सेलिब्रेशन के जरिए उन्होंने पुर्तगाल के पूर्व फुटबॉलर डिओगो जोटा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Credit: Getty Images

जोटा का 3 जुलाई को कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था. जोटा की जर्सी नंबर-20 थी और वो लिवरपूल टीम का हिस्सा थे.

Credit: Getty Images

सिराज दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन हैं. वो मैदान पर रोनाल्डो के सिग्नेचर सेलिब्रेशन siiuuu को कई बार कॉपी करते देखे जा चुके हैं.

Credit: Getty Images