'फीस नहीं कटवानी...', ड्यूक्स बॉल बखेड़े पर बुमराह ने काटी कन्नी, दिया ये बयान 

12 JUL 2025 

लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने ड्यूक्स बॉल विवाद पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. 

Credit: PTI

मैच के दौरान पहले सेशन में कप्तान शुभमन गिल और ऑन-फील्ड अंपायर के बीच बदली गई बॉल को लेकर बहस हो गई थी. 

Credit: PTI

इसके बाद जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने 84 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड का स्कोर 350 के पार ले गए. 

Credit: AP

बुमराह से ड्यूक गेंद को लेकर भारत की नाराजगी का कारण भी पूछा गया, लेकिन तेज गेंदबाज ने चुप्पी साधे रखी. 

Credit: PTI

उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि वह नहीं चाहते कि उनकी मैच फीस काटी जाए क्योंकि वह एक गेंदबाज के रूप में बहुत मेहनत करते हैं. 

Credit: PTI

बुमराह ने कहा- पिच से ज्यादा मुझे लगता है कि इस बार बॉल थोड़ी अलग है, पिछली बार जब हम यहां आए थे, तब बॉल नहीं बदली जाती थी.  

Credit: PTI

...और वो काफी देर तक सख्त बनी रहती थी, अब गर्मी है, पिच भी सूखी और सख्त है, शायद इसी वजह से बॉल जल्दी नरम हो रही है. 

Credit: X/Star Sports

लेकिन इसमें साफ फर्क है, मुझे याद भी नहीं कि पिछली कुछ सीरीज में ड्यूक बॉल बदली गई हो. 

Credit: X/Star Sports

जब बॉल सख्त रहती है तो उसे स्विंग मिलती है, लेकिन जैसे ही बॉल नरम होती है, बैटिंग करना आसान हो जाता है. इस बार और पिछली बार में यही बड़ा फर्क है. 

Credit: PTI

वहीं दूसरी तरफ गेंद की हालत जैसी भी रही हो, बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 15वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. 

Credit: X/Star Sports

उनका विदेश में 13वां पांच विकेट हॉल भी था, जिससे उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम विदेश में 12 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है. 

Credit: AP

बुमराह की इस परफॉर्मेंस की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट कर दिया. 

Credit: AP

जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 145 रन बना लिए. केएल राहुल 53* और ऋषभ पंत 19* रन बनाकर नाबाद लौटे.

Credit: PTI