'स्टोक्स आग उगलने लगे...', क्राउली से लड़ने पर कैफ ने ग‍िल की लगाई क्लास 

15 JUL 2025 

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को 22 रनों से हार मिली. इस हार पर मोहम्मद कैफ का भी र‍िएक्शन आया है. 

Credit: X/Mohammad Kaif

दरअसल, इंग्लैंड की टीम की दूसरी पारी के तीसरे द‍िन दौरान जैक क्राउली से शुभमन गिल की लड़ाई हो गई थी. 

Credit: X/England Cricket

क्राउली ने बुमराह के ओवर में साइट स्क्रीन को देखकर टाइम खराब किया. 

Credit: X/England Cricket

इसके बाद उनके हाथ पर बुमराह की एक गेंद लगी, इस पर उन्होंने अपने टीम के फ‍िज‍ियो को मैदान पर बुलाया. 

Credit: X/England Cricket

यह सब देख भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लगा कि क्राउली जानबूझकर समय खराब कर रहे हैं. 

Credit: X/England Cricket

VIDEO 

Credit: X/England Cricket

मोहमद कैफ ने अब इस घटनाक्रम पर कहा- गिल की जैक क्रॉउली से भिड़ंत ने इंग्लैंड को जोश से भर दिया.  

Credit: AFP 

एजबेस्टन टेस्ट के बाद बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी गेंदबाजी और कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे. 

Credit: AP 

कैफ ने कहा लॉर्ड्स की घटना ने बेन स्टोक्स को और भी आग उगलने वाला बना दिया और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.  

Credit: AP 

इससे एक बात साफ है, जो रवैया आपके लिए सही काम करता हो, उसी पर टिके रहना समझदारी है. 

Credit: AP 

कैफ का पोस्ट

Credit: X/Mohammad Kaif