15 JUL 2025
लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को 22 रनों से हार मिली. इस हार पर मोहम्मद कैफ का भी रिएक्शन आया है.
Credit: X/Mohammad Kaif
दरअसल, इंग्लैंड की टीम की दूसरी पारी के तीसरे दिन दौरान जैक क्राउली से शुभमन गिल की लड़ाई हो गई थी.
Credit: X/England Cricket
क्राउली ने बुमराह के ओवर में साइट स्क्रीन को देखकर टाइम खराब किया.
Credit: X/England Cricket
इसके बाद उनके हाथ पर बुमराह की एक गेंद लगी, इस पर उन्होंने अपने टीम के फिजियो को मैदान पर बुलाया.
Credit: X/England Cricket
यह सब देख भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लगा कि क्राउली जानबूझकर समय खराब कर रहे हैं.
Credit: X/England Cricket
VIDEO
Credit: X/England Cricket
मोहमद कैफ ने अब इस घटनाक्रम पर कहा- गिल की जैक क्रॉउली से भिड़ंत ने इंग्लैंड को जोश से भर दिया.
Credit: AFP
एजबेस्टन टेस्ट के बाद बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी गेंदबाजी और कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे.
Credit: AP
कैफ ने कहा लॉर्ड्स की घटना ने बेन स्टोक्स को और भी आग उगलने वाला बना दिया और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.
Credit: AP
इससे एक बात साफ है, जो रवैया आपके लिए सही काम करता हो, उसी पर टिके रहना समझदारी है.
Credit: AP
कैफ का पोस्ट
Credit: X/Mohammad Kaif