रोहित रचेंगे इतिहास! इस मामले में सचिन को पछाड़ने का मौका

8 FEB 2025

Credit: Getty Images/BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा.

रोहित ब्रिगेड फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है. अब इस मुकाबले को जीतकर वो सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें रहेंगी. रोहित इस मैच में 51 रन बनाते हैं तो वो खास रिकॉर्ड बना देंगे. 

रोहित बतौर ओपनर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. वो सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बतौर ओपनर भारत के लिए 346 मैचों में 48.07 की औसत से 15335 रन बनाए थे.

वहीं रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर भारत के लिए 342 मैचों में 45.22 की औसत से 15285 रन बनाए हैं.

भारतीय सलामी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. 

सहवाग ने ओपनिंग करते हुए भारत के लिए कुल 321 मैचों में 41.90 की औसत से 15758 रन बनाए.