16 JUL 2025
भारतीय पुरुष और महिला टीम ने किंग चार्ल्स III से लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में मुलाकात की.
Credit: AP
इस मुलाकात के दौरान दोनों ही टीमों के कप्तान शुभमन गिल और हरमनप्रीत कौर अन्य टीम मेंबर्स और कोचिंग स्टाफ मौजूद थे.
Credit: AP
मुलाकात को लेकर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विस्तार से कई चीजें बताईं.
Credit: AP
राजीव शुक्ला ने ANI से बात करते हुए कहा-यह एक बहुत ही ऐतिहासिक मौका था जब दोनों टीमों को किंग चार्ल्स ने बुलाया और उनसे पैलेस में मुलाकात की.
Credit: AP
सभी खिलाड़ी बहुत खुश थे क्योंकि उन्होंने हर खिलाड़ी से व्यक्तिगत बातें कीं, उन्होंने सैकिया जी (बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया) और मुझसे पूछा कि क्या अरुण जेटली मेरे दोस्त थे.
Credit: AP
जब मैंने उन्हें बताया कि उनका निधन हो चुका है, तो उन्होंने उनके परिवार को मेरी तरफ से श्रद्धांजलि देने को कहा. उन्होंने आकाश दीप की बहन की बीमारी के बारे में भी पूछा.
Credit: AP
जब मैंने उन्हें बताया कि उनका निधन हो चुका है, तो उन्होंने उनके परिवार को मेरी तरफ से श्रद्धांजलि देने को कहा. उन्होंने आकाश दीप की बहन की बीमारी के बारे में भी पूछा.
Credit: AP
शुक्ला ने आगे बताया कि किंग चार्ल्स ने लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक तीसरे टेस्ट मैच पर भी चर्चा की.
Credit: AP
उन्होंने मोहम्मद सिराज के आउट होने को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया, क्योंकि गेंद बेहद कम स्पीड से स्टम्प पर टकराई.
Credit: AP
इसी के साथ 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Credit: AP