'अपने चौके के चक्कर में...', ऋषभ पंत ने जडेजा से लिए मजे, VIDEO

22 June 2025

Credit: BCCI/Getty Images/Star Sports

भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 147 रनों का योगदान दिया.

वहीं विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (134 रन) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101 रन) भी शतक जड़ने में कामयाब रहे.

फिर इंग्लैंड ने दूसरे दिन (21 जून) स्टम्प तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए. ओली पोप शतक (100*) जमाकर डटे हुए हैं.

इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की दिलचस्प चैट भी स्टम्प माइक में रिकॉर्ड हो गई.

एक मौके पर बेन डकेट ने रिवर्स स्वीप मारने का प्रयास किया, लेकिन वो शॉट को कनेक्ट नहीं कर सके.

रवींद्र जडेजा की वो गेंद लेग-स्टम्प से काफी बाहर गिरी थी. ऐसे विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत को लेग बाई रोकने के लिए लंबी डाइव लगानी पड़ी.

ऐसे में ऋषभ पंत ने जडेजा से मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं भी खेल रहा हूं भाई. अपने चौके के चक्कर में मेरा चौका मत दे देना.'

एक मौके पर रवींद्र जडेजा ने ऐसी गेंद डाली, जिसे बल्लेबाज ने बड़ी मुश्किल से डिफेंड किया. इस पर शुभमन गिल ने बल्लेबाज की चुटकी ली.

शुभमन ने कहा, 'अभी ये पूरा कन्फ्यूज्ड है जड्डू भाई. कौन सी सीधी है, कौन सी उधर आएगा इसका. अभी इसको कुछ पता नहीं लग रहा.'

देखें वीडियो