गेंद को लेकर अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत, ICC ले सकती है एक्शन, VIDEO

22 June 2025

Credit: Getty Images/Sony/BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ.

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के शतकों के दम पर अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए.

जवाब में मेजबान इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी अच्छी बैटिंग की है. ओली पोप शतक जड़ने में कामयाब रहे.

इस मुकाबले के तीसरे दिन (22 जून) बवाल भी हुआ, जिसके केंद्र में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत रहे.

इंग्लैंड की पहली पारी में जब गेंद लगभग 60 ओवर पुरानी हो गई तो भारतीय खिलाड़ी गेंद को बदलवाना चाह रहे थे. 

ऋषभ पंत तो गेंद की शेप को लेकर काफी नाखुश थे और उन्होंने अंपायर पॉल राइफेल से गेंद को बदलने का अनुरोध किया.

राइफल ने गेज का उपयोग किया, जिसमें से गेंद बिना किसी समस्या के गुजर गई. पंत ने गेंद की फिर से जांच करने का अनुरोध किया, लेकिन राइफल अपने फैसले पर डटे रहे.

इसके बाद पंत ने गुस्से में गेंद को जमीन पर फेंक दिया. दो ओवर बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी दूसरे अंपायर क्रिस गैफनी से गेंद बदलने का अनुरोध किया, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया.

देखें वीडियो

अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के चलते ऋषभ पंत पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है और डिमेरिट पॉइंट्स मिल सकते हैं.