23 Sep 2024
Credit: Getty/BCCI/AFP
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से पराजित किया था.
अब दोनों टीमों के बीच कानपुर में 27 सितंबर से टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.
इस मुकाबले के लिए बांग्लादेशी टीम तैयारियों में जुट गई है. बांग्लादेश की कोशिश पलटवार करने की है, लेकिन इसके लिए मेहमान टीम को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा.
कानपुर के ग्रीन पार्क की पिच स्पिनर्स के मुफीद मानी जाती है. ऐसे में बांग्लादेश दूसरे टेस्ट नैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव कर सकता है.
बांग्लादेश की ओर से बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर तैजुल इस्लाम ये मुकाबला खेल सकते हैं.
32 साल के तैजुल ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 31.92 के एवरेज से 195 विकेट लिए हैं.
तैजुल ने 12 मौकों पर पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए. साथ ही 2 बार उन्होंने टेस्ट मैचों में 10 विकेट हॉल भी लिया है.
तैजुल ने बांग्लादेश के लिए 20 वनडे और 2 टी20 मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 31 और 1 विकेट लिए.
बांग्लादेश की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन,खालिद अहमद