1 OCT 2024
Credit: Getty/BCCI/PTI
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है.
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को फिर निराशा हाथ लगी और उन्हें टीम में जगह नहीं मिली.
ईशान ने आखिरी मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद ईशान मानसिक थकान का हवाला देते हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर बीच से ही हट गए थे.
इसके बाद जब टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेली तो उसमें ईशान किशन को शामिल नहीं किया गया.
इसी बीच उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने भी रुचि नहीं दिखाई थी, जो बीसीसीआई को काफी नागवार गुजरा था.
ऐसे में ईशान की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से छुट्टी हो गई. उस वाकये के बाद से ईशान किशन टीम इंडिया के सेटअप से दूर हैं.
ईशान ने हाल ही घरेलू क्रिकेट में वापसी की. बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान ने झारखंड की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली थी. फिर उन्होंने दलीप ट्रॉफी में इंडिया-सी के लिए शतक लगाया.
ऐसी उम्मीद थी कि ईशान की बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, लेकिन उनकी जगह जितेश शर्मा को तवज्जो दी गई.
अब ईशान के पास ईरानी ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को जवाब देने का मौका है.
ईशान के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो ईशान ने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे में 933 रन और 32 टी20 मैचों में 796 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 36 शिकार किए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल पहला टी20- 6 अक्टूबर, ग्वालियर दूसरा टी20- 9 अक्टूबर, दिल्ली तीसरा टी20- 12 अक्टूबर हैदराबाद (तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे)