11 Sep 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होना है. इससे ठीक पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) में हड़कंप मच गया.
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर खालिद महम्मूद ने इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं बीसीबी के तीन अन्य सदस्यों ने भी महमूद के साथ अपना पद छोड़ दिया है.
क्रिकबज के मुताबिक, खालिद 2013 के बाद से लगातार तीसरी बार बीसीबी के डायरेक्टर पर कार्यरत थे. मगर राजनीतिक बदलाव के चलते उन्होंने पद छोड़ दिया.
खालिद महमूद के साथ BCB में शामिल जलाल यूनुस, शफीउल आलम चौधरी और नईमुर रहमान ने भी अपना त्याग पत्र दे दिया है.
हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इसके अलावा भी खालिद के नेतृत्व में टीम ने कई उपलब्धियां हासिल कीं.
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में होगा.