4 OCT 2024
Credit: GETTY/ SOCIAL MEDIA
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने जा रही है. जिसका पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा.
मयंक यादव को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. माना जा रहा कि मयंक यादव को पहले मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
इस मैच के लिए भारतीय टीम जमकर अभ्यास कर रही है. इसी बीच आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है, जो कि अब वायरल हो रहा है.
LSG ने युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नो वर्ड्स, ओनली खुशी के आंसू.'
LSG द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में मयंक यादव और टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल दिखाई दे रहे हैं. IPL 2024 तक मोर्कल LSG के कोच रहे थे. वहीं मयंक यादव LSG से खेलते हैं.
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया था. वह लगातार 150 KMPH से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की वजह से सुर्खियों में आए थे.
मयंक यादव ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जांयट्स के लिए खेलते हुए 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 3 विकेट है.