'आउट था, रीप्ले देख लो...', कप्तान रोहित पर भड़के ऋषभ पंत!

23 SEP 2024

Credit: GETTY  SOCAIL MEDIA 

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली है.

इस मैच में ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा के बीच हुए DRS को लेकर बातचीत सामने आई है. जिसमें ऋषभ पंत रोहित पर थोड़ा गुस्सा दिखा रहे हैं.

बांग्लादेश की दूसरी पारी के 62वें ओवर की बात है जब अश्विन की गेंद बांग्लादेशी बल्लेबाज हसन महमूद के गलव्स पर लगकर ऋषभ के हाथों में चली गई थी. ऋषभ ने रोहित से DRS लेने की मांग की लेकिन कप्तान ने मना कर दिया.

बाद में रीप्ले में देखा गया कि हसन महमूद आउट थे. यह देखकर ऋषभ ने रोहित शर्मा से कहा ‘आउट था, रीप्ले तो देख लो’ हालांकि इससे मैच में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और टीम इंडिया ने इस मैच को आसानी से जीता.

ऋषभ पंत विकेट के पीछे से अपनी कमेंट्री के लिए भी जाने जाते हैं. ऋषभ आए दिन ऐसा कुछ न कुछ बोल जाते हैं जो सुर्खियों में आ जाता है.

पंत लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. ऋषभ का प्रदर्शन चेन्नई टेस्ट में दमदार रहा था. पहली पारी में उन्होंने 39 रन बनाए और दूसरी पारी में शतक (109) लगाया.

टीम इंडिया ने इस मैच में बांग्लादेशी टीम को 280 रनों के विशाल अंतर से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.

भारत और बांग्लादेश के दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.