'कप‍िल के बाद कोई ऐसा बॉलर नहीं आया जो...', अश्व‍िन ने बुमराह को क्यों कहा कोहिनूर

24 SEP 2024

Credit: GETTY

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया.

चेन्नई के चेपॉक में खेले गए इस मैच में बुमराह ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट लिया.

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि बुमराह टीम इंडिया का कोहिनूर हैं, और उनको संभालकर रखना चाहिए.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि बुमराह धूप में भी 140 की स्पीड से गेंद डालता है.

उन्होंने बुमराह की तुलना कपिल देव से करते हुए कहा कि कपिल के बाद कोई ऐसा तेज गेंदबाज नहीं आया है जो बुमराह की तरह टीम को मैच जिताए.

अश्विन ने बुमराह के बार-बार चोटिल होने पर भी अपनी राय दी और कहा कि फास्ट बॉलर एक लॉरी की तरह होता है, जिसका ब्रेकडाउन होना ही है. बुमराह फ्रैक्चर  के बाद वापस आया है और अभी भी तेज स्पीड से गेंद डाल रहा है.

वर्ल्ड कप जीतने के बाद मुंबई में विराट कोहली ने भी जसप्रीत बुमराह को भारतीय क्रिकेट की राष्ट्रीय धरोहर करार द‍िया था. 

बुमराह ने भारत के लिए अब तक 37 टेस्ट मैचों में 164 विकेट, 89 वनडे में 149 विकेट, और 70 टी-20 में 89 विकेट लिए हैं