इस भारतीय क्रिकेटर की दादी का निधन... फिर भी चेन्नई टेस्ट में किया ये काम

23 Sep 2024

PTI, BCCI, Insta/abhinavmukund

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट से ठीक पहले भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद की दादी का देहांत हो गया था.

इसके बाद भी अभिनव इस टेस्ट का हिस्सा बने और जियो सिनेमा के लिए प्रजेंटर की भूमिका निभाई. मुकुंद ने भारत की जीत के बाद अनुभव शेयर किया.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरी दादी के निधन के 24 घंटे से भी कम समय में मुझे बतौर एंकर पहली बार लाइव जाना था. क्रिकेटर से एक्सपर्ट बना.

अभिनव ने आगे लिखा- अब शो की मेजबानी करने को लेकर मैं नर्वस था. लेकिन चेपॉक में मुझे घर जैसा लगा और मैं इन चार दिनों से आगे निकल गया.

उन्होंने लिखा- मेरे पहले टेस्ट मैच में मजा आया, मुझे भरोसा है कि मेरी दादी भी देख रही होंगी कि मैं इस हड़बड़ी में भी शांत रहा. अब कानपुर की बारी.

मुकुंद ने भारतीय टीम के लिए 7 टेस्ट में 320 रन बनाए. उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. उनका आखिरी टेस्ट 2017 में श्रीलंका के खिलाफ रहा.

चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम ने 280 रनों से बांग्लादेश को हराया. इसके साथ ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में होगा.