7 OCT 2024
Credit: BCCI / GETTY / SOCIAL MEDIA
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1- 0 की बढ़त बनाई.
पहले मैच ऑलराउंडर हार्दिक पांडया का प्रदर्शन शानदार रहा. हार्दिक ने बैट और बॉल दोनों से कमाल का खेल दिखाकर दो रिकॉर्ड अपने नाम किए.
हार्दिक ने इस मैच में छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. जो कि पांचवां मौका था जब हार्दिक ने छक्के के साथ मैच खत्म किया. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. कोहली ने अब तक 4 बार छक्के के साथ मैच खत्म किया था.
वहीं हार्दिक भारतीय टीम के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकट लेने के मामले में भी चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ा है.
हार्दिक ने भारतीय टीम के लिए अब तक खेले 103 टी20 मैचों में 8.14 की इकॉनमी से 87 विकेट लिए है जहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट है.
अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 55 टी20 मैचों में 8.28 की इकॉनमी से 86 विकेट लिए. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 देकर 4 विकेट है.
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड युजवेन्द्र चहल के नाम है. चहल ने 80 टी20 मैचों में 8.19 की इकॉनमी से 96 विकेट लिए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट), तो तीसरे पर जसप्रीत बुमराह (89 विकेट) हैं.
इस मैच में हार्दिक ने अपने गेंदबाजी में 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिए, वहीं बल्लेबाजी में 16 गेंदों में तूफानी 39 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे.