कानपुर के ग्रीनपार्क में पहले बॉल‍िंग करने में डरती हैं टीमें? रिकॉर्ड दे रहे गवाही

25 SEP 2024 

Credit: Getty, PTI, AP, BCCI 

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आख‍िरी मुकाबला कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 स‍ितंबर से होगा. 

भारतीय टीम ने चेन्नई के एमए च‍िदम्बरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से जीत दर्ज की थी. 

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के आंकड़े देखे जाएं तो एक बेहद द‍िलचस्प चीज निकलकर सामने आती है. 

कानपुर में 23 टेस्ट मैचों में केवल एक बार ऐसा हुआ जब किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्ड‍िंग चुनी. 

तब यह टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. यह मैच 1964 में हुआ था. 

उस मुकाबले में त‍ब भारतीय टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था. 

यानी एक बात तो साफ है कि अमूमन स्प‍िनर्स के लिए स्वर्ग कही जाने वाली कानपुर के ग्रीनपार्क की प‍िच पर पहले गेंदबाजी करना किसी भी टीम को रास नहीं आता है.

1952 में कानपुर के ग्रीनपार्क में सबसे पहले कोई टेस्ट मैच खेला गया था. तब से अब तक यहां कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं. 

इन 23 मैचों में भारतीय टीम ने  7 मुकाबले यहां जीते हैं. वहीं 3 मुकाबलों में उसे हार मिली है. वहीं 13 मैच ड्रॉ रहे हैं. 

बांग्लादेश की टीम कानपुर के मैदान में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतर रही है.