मैदान पर इस शख्स ने छुए कोहली के पैर, किंग ने दिया दिल छूने वाला रिएक्शन

29 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI/Social Meda

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में हो रहा है.

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

वैसे यह मुकाबला बारिश एवं गीली आउट फील्ड के चलते 1 घंटे देरी यानी सुबह 10.30 बजे से शुरू हुआ.

जब मुकाबले से पहले विराट कोहली वार्मअप के लिए उतरे, तो मैदान पर अद्भुत नजारा देखने को मिला.

ग्रीन पार्क स्टेडियम के एक ग्राउंड स्टाफ ने विराट कोहली के पांव छू लिए. हालांकि कोहली ने उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहा.

किंग कोहली ने चेन्नई टेस्ट मैच में निराश किया था. कोहली ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे.

भारत की कानपुर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (व‍िकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.