23 Sep 2024
Getty, PTI, AP, AFP, Social Media
भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया है. इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
अब भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में होगा.
इसी टेस्ट मैच में स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक तीर से दो शिकार कर सकते हैं. यानी एक विकेट लेकर 2 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
जडेजा के अभी 299 टेस्ट विकेट हैं. चेन्नई टेस्ट में बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने कुल 5 विकेट चटकाए थे. अब वह खास उपलब्धि से सिर्फ एक विकेट दूर हैं.
जडेजा 300 विकेट पूरे करते ही ऐसा करने वाले कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा के बाद 7वें भारतीय बनेंगे.
इसी के साथ 35 साल के जडेजा एक और धांसू रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे. वो टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन पूरे करने वाले वर्ल्ड के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
इसी के साथ जडेजा भारत के तीसरे खिलाड़ी भी बनेंगे. यह उलपब्धि इससे पहले कपिल देव (434 विकेट और 5248 रन) और अश्विन (522 विकेट और 3422 रन) ने हासिल की है.