21 Sep 2024
Credit: Getty/BCCI
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया. यशस्वी ने पहली पारी में 56 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए.
यशस्वी ने इसी बीच एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. यशस्वी पहले 10 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
यशस्वी ने सुनील गावस्कर का 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. गावस्कर ने अपने शुरुआती दस टेस्ट मैचों में 978 रन बनाए थे.
वहीं यशस्वी जायसवाल ने पहले 10 टेस्ट के बाद 1094 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी का औसत 64.35 रहा है.
यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी का स्ट्राइक रेट 68.28 रहा है.
जायसवाल 10 टेस्ट मैचों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनसे आगे डॉन ब्रैडमैन, एवर्टन वीक्स और जॉर्ज हेडली हैं.
पहले 10 टेस्ट के बाद सर्वाधिक रन डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)- 1446 रन एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)- 1125 रन जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)- 1102 रन यशस्वी जायसवाल (भारत)- 1094 रन मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)- 1088 रन