ऋषभ पंत ने क्यों की बांग्लादेश की कप्तानी... मैच के बाद किया खुलासा

23 Sep 2024

Credit: Getty/JIO/BCCI

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. 

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 280 रनों धमाकेदार से जीत हासिल की. भारतीय टीम की जीत में विकेटकीपर ऋषभ पंत का अहम रोल रहा. 

पंत ने भारत की दूसरी पारी में 109 रन बनाए. इस दौरान पंत ने 128 गेंदों का सामना किया, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल रहे. 

ऋषभ पंत शतकीय पारी के दौरान एक मौके पर बांग्लादेश टीम की कप्तानी करते भी दिखे. पंत ने देखा कि विपक्षी टीम के बीच थोड़ी उलझन है कि फील्डर को कहां रखा जाए. 

ऐसे में पंत ने गेंदबाज से कहा- इधर आएगा एक, कम फील्डर है. पंत का वो वीडियो काफी वायरल हुआ है.

पंत ने इस वाकये को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे लिए खेल की समझ यह है कि आप जहां भी खेलें क्रिकेट में सुधार होना चाहिए.'

पंत कहते हैं, 'मैं बस दूसरी टीम की मदद करने की कोशिश कर रहा था कि आप यहां एक फील्डर तैनात कर सकते हैं. यह वास्तव में अद्भुत था और मैंने इसका लुत्फ उठाया.'