कोहली ने बांग्लादेशी टीम को चिढ़ाया, मैदान पर किया 'नागिन' डांस, VIDEO

22 Sep 2024

Credit: BCCI/Social Media

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से धांसू खेल की उम्मीद थी, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके.

विराट कोहली ने पहली पारी में 6 रन बनाए. वहीं दूसरी इनिंग्स में वो 17 रन बनाकर चलते बने.

हालांकि मैच के दौरान किंग कोहली होम फैन्स का मनोरंजन करने से नहीं चूके. कोहली मुकाबले के तीसरे दिन मैदान पर 'नागिन' डांस करते दिखे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

क्रिकेट के मैदान पर नागिन डांस की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाड़ी नजमुल इस्लाम ने की थी.

जब 2018 के निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश ने श्रीलंका टीम को हराया था. तब नजमुल ने साथ खिलाड़ियों संग नागिन डांस करके श्रीलंकाई टीम को चिढ़ाया था.

मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर स‍िमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड म‍िली थी. 

इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. यानी बांग्लादेश को 515 रनों का टारगेट मिला.