बांग्लादेश पर जीत के बाद नाचने लगे कोहली, डांस VIDEO वायरल

23 SEP 2024

Credit: Getty/SOCIAL MEDIA 

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट को जीतकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है.

इस मैच में विराट कोहली बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने पहली पारी में 6 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाए

लेकिन मैच के बाद विराट का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वे साथी खिलाड़ियों के सामने डांस करते नजर आ रहे हैं.

इससे पहले इसी मैच में बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के आउट होने के बाद कोहली ने 'नागिन' डांस किया था.

विराट अक्सर जश्न मनाने के अलग-अलग तरीके खोज लेते हैं. जो फैन्स को बहुत पसंद आता है.

पहले टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए विराट कोहली से 27 सितंबर से कानपुर में शुरू होने वाले टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

कोहली इसे लेकर प्रैक्टिस में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. कोहली चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान भारत की दूसरी पारी में जल्दी आउट होने के बाद नेट्स में जमकर अभ्यास करते दिखे.

विराट के नाम 114 टेस्ट मैचों में 48.74 की औसत से 8871 रन दर्ज हैं. जिसमें 29 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं. कोहली का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 254* है.