रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ किया ये 'टोटका', VIDEO देख होंगे हैरान

23 Sep 2024

Credit: Getty./BCCI/JIO

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की.

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए. रोहित ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 5 रन बनाए.

मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा एक मौके पर 'टोटका' करते भी देखे गए. तब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी.

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित स्ट्राइकर एंड पर स्टम्प पर रखी दोनों बेल्स की अदला-बदली कर रहे हैं.

यह वाकया बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान 56वें ओवर की समाप्ति पर हुआ. तब मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शांतो बैटिंग कर रहे थे.

इससे पहले फैन्स ने विराट कोहली को भी कुछ इसी तरह बेल्स की अदला-बदली करते देखा था.

चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम की जीत में रविचंद्रन अश्विन की अहम भूमिका रही, जिन्होंने गेंद और बल्ले से ऑलराउंड खेल दिखाया.

38 वर्षीय अश्विन ने पहली पारी में 113 रन बनाए. फिर उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 88 रन देकर 6 विकेट लिए.

अश्विन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी टेस्ट में शतक भी बनाया और पांच विकेट हॉल लिए. उन्होंने भारत के ही पॉली उमरीगर का 62 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.