19 Sep 2024
Credit: BCCI/Getty/JIO
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर (गुरुवार) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हुआ.
इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है.
अश्विन ने भारत की पहली पारी में 108 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस पारी में अश्विन ने एक धांसू रिकॉर्ड बना दिया.
अश्विन दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लिए और 20 मौके पर फिफ्टी प्लस स्कोर भी बनाए.
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 516 विकेट लिए हैं. साथ ही उन्होंने 14 अर्धशतक और 6 शतक भी लगाए हैं.
इस मामले में दूसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने टेस्ट में कुल 604 विकेट लिए. साथ ही 14 मौके पर फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.